अपनी मांगों को लेकर पटवारियों द्वारा पंजाब में तहसील स्तर पर दिए जा रहे है धरने

संगरूर, 07 अक्तूबर - (धीरज पशोरिया) - दी रेवेन्यू पटवार यूनियन पंजाब के ऐलान पर आज पटवारियों द्वारा अपनी मांगों सबंधी पूरे पंजाब में तहसील स्तर पर धरने दिए जा रहे है। यूनियन के नेता दीदार सिंह छोकर ने बताया कि मांगों के संबंध में बार-बार मांग-पत्र दिए जा चुके हैं और कोई भी सुनवाई न होने के कारण अब धरने देने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने बताया कि इस संबंधी पटवारी तेज संघर्ष से भी गुरेज नहीं करेंगे। 

#मांगों
#पटवारियों
# पंजाब
# तहसील स्तर
#धरने