लवलीना और जमुना जीतीं, 5 मुक्केबाज क्वार्टरफाइनल में

नई दिल्ली, 9 अक्तूबर (वार्ता) : 2018 की विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोर्गोहेन (69 किग्रा) और प्रेसिडेंट कप की स्वर्ण पदक विजेता जमुना बोरो (54 किग्रा) ने उलटफेर करते हुए बुधवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर रूस के उलान उदे में चल रही आईबा महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। लवलीना और जमुना से पहले एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा) मंजू रानी (48 किग्रा) और कविता (81 किग्रा से अधिक) ने क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली थी। जमुना बोरो ने पांचवीं सीड अल्जीरिया की मुक्केबाज ओईदाद एसफोह को एकतरफा अंदाज में 5-0 से पीटा। 22 वर्षीय जमुना की यह पहली विस्व चैंपियनशिप है और असम की इस मुक्केबाज ने पहले ही राउंड से पंचों की बौछार करते हुए विपक्षी मुक्केबाज को ध्वस्त कर दिया। लवलीना ने भी शानदार प्रदर्शन किया और मोरोको की ओउमायमा बेल अहबीब को 5-0 से पराजित किया। तीसरी सीड जमुना को पहले राउंड में बाई मिली थी और उन्होंने अपनी लंबाई का पूरा फायदा उठाते हुए बेल अहबीब को मुकाबले में टिकने नहीं दिया।