प्रकाश पर्व पर श्री दरबार साहिब में देसी घी के एक लाख दीपों से होगी दीपमाला

अमृतसर, 12 अक्तूबर (जसवंत सिंह जस्स): गुरु नगरी अमृतसर के संस्थापक श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर 15 अक्तूबर को श्री हरिमंदिर साहिब समूह में बिजली दीपमाला के साथ-साथ एक लाख देसी घी के दीपों की पारम्परिक दीपमाला भी दिलकश नजारा पेश करेगी, 13 अक्तूबर को पड़ताल गायन शैली कीर्तन दरबार, 14 को विशाल नगर कीर्तन एवं कीर्तन समारोह राग दरबार एवं 15 अक्तूबर को जलौ, फूलों की सजावट, आतिशबाजी एवं दीपमाला की जाएगी, जिनके लिए सब प्रबन्ध पूर्ण कर लिए गए हैं। यह जानकारी शिरोमणि कमेटी के मुख्य सचिव डा. रूप सिंह ने श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर होने वाले समारोहों सम्बन्धी प्रैस कांफ्रैंस दौरान दी। उन्होंने कहा कि इन तीन दिवसीय समारोहों में देश-विदेश से 8 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। उन्होंने बताया कि प्रकाश पर्व समारोहों की शुरुआत आज गु. श्री मंजी साहिब दीवान हाल में रात्रि 7 बजे से देर रात्रि तक करवाए जा रहे पड़ताल गायन शैली कीर्तन दरबार से होगी। प्रकाश पर्व वाले दिन 15 अक्तूबर को श्री हरिमंदिर साहिब, अकाल तख्त साहिब और गु. बाबा अटल राय में जलौ सजेंगे।