आलू-टमाटर में तेज़ी का रुख-प्याज नरम

नई दिल्ली, 18 अक्तूबर (एजेंसी): ग्राहकी निकलने तथा आवक कमजोर होने से आजादपुर मंडी में आलू के भाव 50 रुपए प्रति 50 किलो बढ़ गये। सीमित बिकवाली के कारण टमाटर में भी तेजी का रुख रहा। जबकि मांग कमजोर होने से प्याज में 100 रुपए प्रति 40 किलो की गिरावट रही। स्टॉकिस्टों की बिकवाली कमजोर होने तथा ग्राहकी निकलने से आलू के भाव 50 रुपए बढ़कर 3797 के भाव  550/650 रुपए, चिप सोना 600/700 रुपए तथा सूर्या के भाव 750/900 रुपए प्रति 50 किलो हो गये। मंडी में आलू की आवक 72 गाड़ी के लगभग की रही। सप्लाई कमजोर होने से टमाटर के भाव 50 रुपए बढ़कर 900/1250 रुपए प्रति कैरेट हो गया।