विदेशों में रहते कनाडा के नागरिकों द्वारा मतदान करना जारी

टोरांटो, 19 अक्तूबर (सतपाल सिंह जौहल): कनाडा में संसद के निचले सदन हाऊस आफ कामन्ज़ के 338 सदस्य चुनने के लिए लगभग सवा माह से चुनाव प्रचार के बाद देश भर में मतदाता सोमवार को सभी क्षेत्रों में 2146 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे। ताज़ा जानकारी के अनुसार अभी भी लगभग 10 फीसदी मतदाता ऐसे हैं जो किसी एक उम्मीदवार या पार्टी को अपने वोट देने का फैसला नहीं कर सके और वोट डालते समय ऐसे अधिकतर अनडिसाइडिड मतदाता जिस पार्टी के उम्मीदवार की ओर झुक जाएंगे उसकी किस्मत खुल जाएगी। कनाडा में सभी बड़े शहरों के आसपास के क्षेत्राें में इमीग्रांट भाईचारों के मतदाताओं की भरमार है और उनमें से अधिकतर वोटर लिबरल पार्टी या नयू डैमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) में से किसी एक का चयन करेंगे। उधर जगमीत सिंह करके एनडीपी से सिख भाईचारे में से जज्बाती वोट भी जुड़ा है। परिणामस्वरूप कुछ क्षेत्रों से हैरानीजनक नतीजे आने की सम्भावना है जिस कारण जीतने की पक्की उम्मीद लगा चुके कुछ उम्मीदवारों की उम्मीदों पर पानी भी फिर सकता है। कंज़र्वेटिव पार्टी के नेता एंड्रयू शीयर बड़ी जीत प्राप्त करने का दावा कर चुके हैं। अंतिम दिनों में सर्वेक्षणों के ज़रिये ज्यादा कुछ स्पष्ट नहीं हो सका। किसी सर्वे में लिबरल व किसी अन्य सर्वे में कंज़र्वेटिव पार्टी को आगे बताया जाता रहा परंतु थोड़े बहुत अंतर से चुनाव प्रचार का सारा अरसा इन दोनों बड़ी पार्टियाें में कड़ी टक्कर बनी रही। चुनाव प्रचार का सबसे अधिक फायदा एनडीपी को हुआ जिससे देश भर में हमदर्दी वोट जुड़ता गया और जगमीत सिंह को इस समय किंग मेकर के रूप में देखा जाने लगा है। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने देशवासियों को बहुत समझ सोच से वोट का हक इस्तेमाल करने की अपील की और कहा कि लिबरल पार्टी को बहुमत से विजयी बनाया जाए। 21 अक्तूबर को वोट डालने के लिए कनाडा भर में पोलिंग बूथ 12 घंटे खुलेंगे।