सुल्तानपुर लोधी से चंडीगढ़ के लिए ए.सी. बस सेवा की शुरुआत 23 से 

सुल्तानपुर लोधी, 19 अक्तूबर (बलविंदर लाडी): पंजाब सरकार की ओर से एक अहम फैसले तहत शहर सुल्तानपुर लोधी से राजधानी चंडीगढ़ के लिए ए.सी. बस सेवा शुरु करने का फैसला लिया गया है, जिस तहत राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह 23 अक्तूबर को नए निर्माण किए गए बस अड्डे से पहली बस को चंडीगढ़ के लिए रवाना करेंगे। वर्णनीय है कि मुख्यमंत्री की ओर से सुल्तानपुर लोधी में उस दिन 6 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण किए गए नए बस अड्डे का उद्घाटन भी किया जाना है। विधायक नवतेज सिंह चीमा ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से श्री बेर साहिब और अन्य गुरुधामों के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं और शहरवासियों की लंबी मांग पूरी करते हुए सुल्तानपुर लोधी शहर से राजधानी के लिए सीधी बस सेवा शुरु की जा रही है। उन्हाेंने कहा कि लोगों की ये मांग श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व मौके पूरी होने जा रही है, जिसके वह पंजाब सरकार के धन्यवादी है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से गुरु साहिब जी के प्रकाश पर्व मौके पवित्र शहर में बड़े समारोह करवाने से ये शहर धार्मिक सैरगाह केंद्र के रुप में उभरा है, जिस कारण आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 400 करोड़ रुपये से शहर के बुनियादी ढांचे का विकास किया गया है। उन्हाेंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से निर्माण किए गए 9 पुलों, नए बस अड्डे, नए विश्राम गृह, सिविल अस्पताल को मल्टीस्पैशलिटी में अपग्रेड करने का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री की ओर से 23 अक्तूबर को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ए.सी. बस सुल्तानपुर लोधी से प्रतिदिन सुबह 6 बजे चलेगी और जालंधर-फगवाड़ा-बंगा-नवांशहर-रोपड़-खरड़, बारस्ता-चंडीगढ़ पहुंचेगी, जहां इसकी सुल्तानपुर लोधी के लिए वापसी सांय 5:20 मिनट पर होगी। वर्णनीय है कि इससे पूर्व सुल्तानपुर लोधी को सरबत दा भला रेलगाड़ी द्वारा भी राष्ट्रीय राजधानी से जोड़ा गया है।