करतारपुर साहिब दर्शन पंजीयन फिलहाल टला

नई दिल्ली, 20 अक्तूबर (इंट) : करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए आज से शुरू होने वाली पंजीयन को टाल दिया गया है। सूत्रों के अनुसार इसकी मुख्य वजह फाइनल ड्रॉफ्ट पर पाकिस्तान की मौजूदा असहमति है। पाकिस्तान अभी भी 20 डॉलर प्रति श्रद्धालु फीस पर अड़ा हुआ है जिसका भारत विरोध कर रहा है। भारत चाहता है कि 20 डॉलर फीस न ली जाए। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने भी पाकिस्तान से दर्शन के लिए फीस हटाने की मांग की है। भारत की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 नवम्बर को कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे जबकि पाकिस्तान की तरफ से यह 9 नवम्बर को होगा। करतारपुर कॉरिडोर पर पाकिस्तान द्वारा फीस लगाए जाने को लेकर भाजपा नेता और पूर्व सांसद जनरल वीके सिंह ने कहा कि हम प्रयास कर रहे हैं कि कोई भी फीस वहां जाने वाले दर्शनार्थियों को नहीं देनी पड़े। अगर पाकिस्तान फिर भी नहीं मानता है तो सरकार इसका समाधान निकाल लेगी और वहां पर दर्शन करने वालों को किसी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी पड़ेगी।