डेरा बाबा नानक सहित आसपास के स्कूल 1 से 15 नवम्बर तक बंद रहेंगे

बटाला, 21 अक्तूबर (काहलों) : डेरा बाबा नानक में कैबिनट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और ज़िलाधीश गुरदासपुर विपुल उज्ज्वल ने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ विशेष बैठक की। बैठक में करतारपुर साहिब के गलियारे और श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को लेकर डेरा बाबा नानक में होने वाले समारोहों संबंधी कार्याें की समीक्षा की गई। रंधावा ने बताया कि 24 अक्तूबर को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह श्री करतारपुर साहिब गलियारे का जायजा लेंगे। इसके उपरांत बटाला में होने वाली कैबिनट की बैठक में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि अन्य जिलों के पांच हजार सुरक्षा कर्मचारी डेरा बाबा नानक की सुरक्षा का जिम्मा संभालेगे। डेरा बाबा नानक सहित आसपास के स्कूल 1 नवम्बर से 15 नवम्बर तक 15 दिनों के लिए बंद रहेंगे। इन स्कूलों को खाली करवाकर अन्य कर्मचारियों को ठहराया जाएगा, परंतु स्कूलों में पढ़ाने वाले अध्यापकों को कोई छुट्टी नहीं होगी। इसके अलावा 1 नवम्बर से 15 नवम्बर तक ज़िला भर में कोई कर्मचारी सरकारी छुट्टी नहीं ले सकेगा।