91 देशों के राजदूत श्री हरिमंदिर साहिब में हुए नतमस्तक

 राजेश कुमार
अमृतसर, 22 अक्तूबर  : 91 देशों के राजदूत आज यहां श्री हरिमंदिर साहिब नतमस्तक होने पहुंचे। भारतीय संस्कृति संबंध परिषद् (आईसीसीआर) के सहयोग से यहां पहुंचे इन विदेशी राजदूतों का शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गोबिंद सिंह लौंगोवाल सहित अन्य अधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इन राजदूतों के साथ केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी तथा आईसीसीआर के अध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे भी मौजूद थे। 
श्री हरिमंदिर साहिब में आस्था और श्रद्धा से किए दीदार : हैरीटेज स्ट्रीट से होते हुए शिष्टमंडल के सदस्य जैसे ही श्री हरिमंदिर साहिब पहुँचे तो वहां पर शिरोमणि कमेटी द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद शिष्टमंडल के सभी सदस्य बड़ी नम्रता के साथ परिक्रमा करते हुए गुरू घर माथा टेकने पहुंचे। यहां उन्हाेंने आस्था और श्रद्धा से दीदार करते हुए सरबत के भले की अरदास की। शिरोमणि कमेटी की ओर से शिष्टमंडल के सदस्यों को इस दौरान सिख इतिहास के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी गई जिसमें सदस्यों ने भारी दिलचस्पी दिखाई। इसके बाद विदेशी राजदूतों ने श्री गुरू रामदास लंगर हाल में बड़ी ही नम्रता के साथ पंगत में बैठकर लंगर भी ग्रहण किया।
शिरोमणि कमेटी ने किया सम्मानित : श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शन दीदार करने के बाद इन राजदूतों को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया। प्रधान गोबिंद सिंह लौंगोवाल आदि ने शिष्टमंडल के सदस्यों को सिरोपा, स्मृति चिन्ह व धार्मिक पुस्तकों का सैट देकर सम्मानित किया। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी तथा सांसद गुरजीत सिंह औजला को भी सम्मानित किया गया।  इससे पहले राजदूतों का श्री गुरु रामदास जी अतंर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ज़िला प्रशासन की ओर से भव्य स्वागत किया गया। शिष्टमंडल के सभी सदस्यों को फूल मालाएं और तिलक लगाया गया। इस दौरान शिष्टमंडल के सदस्य इस आवभगत से काफी खुश नजर आये। सांसद गुरजीत सिंह औजला सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी शिष्टमंडल सदस्यों का स्वागत किया।