RBI और PMC बैंक खाताधारकों की बैठक खत्म


मुंबई.  22अक्टूबर-घोटाले के कारण गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रहे पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (PMC) बैंक के खाताधारकों की RBI के साथ बैठक खत्म हो गई है. RBI ने खाताधारकों से कहा है कि आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है. RBI ने इसको लेकर 25 अक्टूबर तक का समय मांगा है. बैठक के बाद खाताधारकों ने आंदोलन को 30 अक्टूबर तक रोकने का फैसला किया है. लेकिन खाताधारकों इस दिवाली को काली दिवाली के तौर पर मनाएंगे. आपको बता दें कि आरबीआई के ऑफिस में पीएमसी खाताधारकों की पांच सदस्यों की बैठक हुई थी. बैठक में PMC बैंक खाताधारकों की मांग थी कि दिवाली से पहले आरबीआई पीएमसी में जमा रकम को खाताधारकों को वापस कराए. इसके अलावा जो भी रोक लगाई गई है उसे वापस लिया जाए.