अबोहर में लापता युवक के परिजनों ने किया रोष प्रदर्शन 

अबोहर, 23 अक्टूबर - (संदीप सोखल) - अबोहर की नई आबादी से लापता हुए युवक अरमान संधू के परिवारिक सदस्यों ने आज छठे दिन भी युवक का कोई सुराग नहीं मिलने के विरोध में हनुमानगढ़ रोड पुल पर धरना लगाकर रोष प्रदर्शन किया। 

#अबोहर
# लापता
#युवक
#परिजनों
#रोष