दिल्‍ली में संघ-बीजेपी की बैठक जारी, राममंदिर पर फैसले से पहले संघ की अपील

नई दिल्ली, 30 अक्तूबर - सुप्रीम कोर्ट में अयोध्‍या भूमि विवाद का मामला अंतिम चरण में है। इस मामले पर शीर्ष अदालत की संविधान पीठ सुनवाई पूरी कर चुकी है। उम्‍मीद की जा रही है कि 17 नवंबर को मुख्‍य न्‍यायाधीश रंजन गोगोई के रिटायरमेंट से पहले इस मामले का फैसला भी आ जाएगा। इस बीच आज दिल्‍ली के छतरपुर में राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ और विश्‍व हिंदू परिषद कोर ग्रुप की बैठक हो रही है। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के कार्यकारी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा और वरिष्‍ठ नेता बीएल संतोष भी शामिल हुए हैं। वहीं बैठक से पहले संघ ने कहा कि राममंदिर मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सभी पक्ष खुले मन से स्वीकार करें।