बैंकॉक में पीएम मोदी ने धारा 370 और करतारपुर रास्ते का किया जिक्र 

बैंकॉक, 02 नवंबर - थाईलैंड के तीन दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैंकॉक पहुंचे। बैंकॉक में प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में 'स्वासदी पीएम मोदी' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधन करते थाईलैंड के साथ भारत के हज़ारों साल के ऐतिहासिक संबंधों, जम्मू-कश्मीर से हटाई गई धारा 370, करतारपुर रास्ते के होने वाले उद्घाटन आदि का भी जिक्र किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि थाईलैंड के कण-कण में अपनापन नज़र आता है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गुरू नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर यादगारी सिक्के जारी किये गए, का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बैंकॉक में गुरू नानक देव की के '550वें' प्रकाश पर्व को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया था और मुझे विश्वास है कि बैंकॉक में भी श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व शानदार ढंग के साथ मनाया जायेगा। 9 नवंबर को करतारपुर रास्ते के खुलने पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रास्ते के खुलने पर भारत से श्रद्धालु  बिना किसी रुकावट के गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन-ए-दीदार कर सकेंगे।