550वें प्रकाश पर्व मौके धूरी की छात्रा ने सुंदर लेख लिखकर किया पहला स्थान प्राप्त 

तरनतारन, 7 नवंबर - (विकास मरवाहा) - तरनतारन के गांव मुगलचक पन्नुवा की सरकारी एलीमेंट्री स्कूल की पांचवी कक्षा की छात्रा मनप्रीत कौर ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष में धूरी में आयोजित राज्य स्तरीय सुंदर लेखन मुकाबले में सबसे सुंदर लिखकर पहला स्थान प्राप्त किया है। मनप्रीत कौर की इस उपलब्धि पर उसके अभिभावक और जिला निवासी बेहद गर्व कर रहे हैं। मनप्रीत द्वारा लिखी गई लेखन किसी प्रिंटिंग प्रेस में छपे होने का आभास करवाती है। उसने अपनी लेखन में भाई गुरदास जी की रचना सतगुरु नानक प्रगट्या, मिटी धुंध जग चानन होया, को बहुत ही खूबसूरती से लिखा है। इस संबंधी तरनतारन के डिप्टी कमिश्नर प्रदीप सभरवाल का कहना है कि जिले की इस होनहार छात्रा को गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।