डेंगू से नाभा में आज एक और महिला की हुई मौत

नाभा, 08 नवंबर - (कर्मजीत सिंह) - पंजाब में डेंगू से हर साल अनेकों ही मौतें हो जातीं हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू की बीमारी फैलने के बाद ही उस पर रोक लगाने के लिए बड़े-बड़े दावे किये जाते हैं। यदि नाभा की बात की जाये तो डेंगू की चपेट में आने के कारण अनेक ही व्यक्ति दम तोड़ रहे हैं। नाभा की मेघ कालोनी में हमीर कौर की मौत हो गई। परिवार ने बताया कि उनकी माता डेंगू के बुखार से प्रभावित थी और कई दिनों से उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था और आज उसकी मौत हो गई। दूसरी ओर नाभा में डेंगू से हो रही मौतों को देखते हुए पटियाला के सिविल सर्जन हरीश मल्होत्रा अपनी टीम के साथ नाभा पहुंचे और उन्होंने कहा कि शहर में गंदगी से डेंगू की भरमार अधिक है और उन्होंने जिले में डेंगू के 147 मामलों की पुष्टि की।