बैंक से करोड़ों की ठगी करने के आरोप में शराब कारोबारी व पत्नी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज 

लुधियाना, 9 नवम्बर (किशन बाली) : बैंक से करोड़ों रुपए की ठगी करने के आरोप में सी.बी.आई द्वारा शराब कारोबारी चरणजीत सिंह चन्नी और उसकी पत्नी गुरदीप कौर के खिलाफ  विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस द्वारा यह कार्रवाई बैंक अधिकारी जगदीश लाल की शिकायत पर की गई है। सी.बी.आई द्वारा दर्ज की गई इस रिपोर्ट में चन्नी और उसकी पत्नी पर स्टेट बैंक ऑफ  इंडिया से 72 करोड 41 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया गया है। सी.बी.आई द्वारा दर्ज की रिपोर्ट में चन्नी का दूध का कारोबार भी बताया गया है और उसने इसके लिए बैंक से लोन लिया था लेकिन चन्नी यह लोन की रकम बैंक को वापिस देने में असफल रहा। जिस पर बैंक द्वारा चन्नी को कई बार नोटिस दिया गया लेकिन फिर भी जब उक्त आरोपियों द्वारा लोन की रकम अदा नहीं की गई तो बैंक द्वारा इस बारे में सी.बी.आई. को शिकायत की गई। बैंक अधिकारी की शिकायत के आधार पर सी.बी.आई द्वारा इस मामले में चन्नी और उसकी पत्नी के खिलाफ  केस दर्ज किया है। बीते दिन सी.बी.आई की विशेष टीम द्वारा चन्नी के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। छापेमारी के दौरान चन्नी की हालत बिगड़ गई और उसको डी.एम.सी. अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। सी.बी.आई के अधिकारियों द्वारा लगातार चन्नी के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। छापेमारी दौरान सी.बी.आई द्वारा कारोबार से संबंधित कुछ दस्तावेज भी अपने कब्जे में लिए गए थे।