गुरु नानक देव जी ने महिलाओं को बनता सम्मान दिलाया : बीबी जगीर कौर

सुल्तानपुर लोधी, 9 नवम्बर (अमरजीत कोमल/मनोज शर्मा/बलविंदर लाडी) : जगत गुरु श्री गुरु नानक देव जी ने जहां राजनीतिज्ञ, धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र में इंक्लाब लाया, जहां उन्हाेंने समाज में महिलाओं को समानता का अधिकार दिलवा उनको बनता सम्मान दिलाया। इन विचारों को व्यक्त करते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की पूर्व अध्यक्ष बीबी जगीर कौर ने श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के संबंध में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के नजदीक गुरु नानक स्टेडियम में तैयार किए विशाल पंडाल में महिला सम्मेलन को संबोधन करते हुए कहे। उन्हाेंने कहा कि सिख महिलाओं ने गुरु साहिबान के समय से लेकर अब तक पंथ की चढ़दी कला में अहम योगदान दिया है। इसलिए इतिहास से संबंधित सिख महिलाओं के जीवन से प्रेरणा ले हमें अपने बच्चों और युवा पीढ़ी को सिख विरासत से जोड़ने के लिए काम करना चाहिए। सम्मेलन को संबोधन करते हुए महिला अकाली दल की नेता बीबी कुलदीप कौर टोहड़ा और बीबी परमजीत कौर लांडरा ने कहा कि महिलाओं को सह-संतोख की धारणी होना चाहिए, क्योंकि आधुनिक युग में हर क्षेत्र में महिलाओं ने उच्च मुकाम हासिल किए हैं। इस अवसर पर बीबी जगीर कौर, सचिव महिंदर सिंह आहली व परमजीत सिंह सरोआ ने सम्मेलन में शामिल हुए प्रमुख शख्सियत को सम्मानित किया। सम्मेलन में प्रिंसीपल सतवंत कौर, बीबी गुरमीत कौर भटनूरा, बीबी गुरविंदर कौर, बीबी राजबीर कौर, बीबी गुरदयाल कौर मल्हन, बीबी सूरज कौर आदि उपस्थित थे।