श्री हरिमंदिर साहिब में दर्शन करने पहुंचे चीनी राजदूत सन वीडौंग

अमृतसर, 12 नवम्बर (जसवंत सिंह जस्स) : भारत में चीन के राजदूत मिस्टर सन वीडौंग आज पहली बार श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होकर बेहद प्रभावित हुए। उन्हें श्री हरिमंदिर साहिब के मुख्य सूचना अधिकारी स. जसविंदर सिंह जस्सी ने श्री हरिमंदिर साहिब और सिख इतिहास संबंधी जानकारी दी। मिस्टर वीडौंग सिख धर्म की शिक्षाओं व लंगर व्यवस्था को देखकर बहुत प्रभावित हुए तथा उन्होंने गुरु रामदास लंगर हाल में अपनी पत्नी सहित लंगर बनाने की भी सेवा की। 

#श्री हरिमंदिर साहिब