हनीप्रीत की राम रहीम से हो सकती है मुलाकात

चंडीगढ़, 18 नवम्बर (राम सिंह बराड़): हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि सिरसा डेरा प्रमुख की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत द्वारा गुरमीत राम रहीम से मुलाकात करने की इजाज़त मांगे जाने बारे अर्जी पर सरकार कानूनी विचार कर रही है। अगर किसी तरह की कानूनी दिक्कत न आई तो हनीप्रीत और राम रहीम की मुलाकात करवाई जा सकती है। गृह मंत्री ने सोमवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कानून किसी के कैदियों से मिलने पर कोई रोक नहीं लगाता और जेल में बंद कैदियों से मिलने का सबको एक समान अधिकार है। पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा बनी हुई थी कि हनीप्रीत रोहतक जिले की सुनारिया जेल में बंद डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम से मुलाकात करना चाहती है और इस बारे वे जेल प्रशासन को अर्जी भी दे चुकी है। अभी तक जेल प्रशासन ने उसकी गुरमीत राम रहीम से मुलाकात करवाने का कोई समय तय नहीं किया है।