पाक में सिंधी लोगों की आवाज़ बुलंद करने वाले नेताओं के विरुद्ध भड़के इमरान

अमृतसर, 19 नवम्बर (सुरिन्द्र कोछड़): पाकिस्तान में सिंधी भाईचारे के लोगों की आवाज़ बुलंद करने वाली पार्टी जीवे सिंध राष्ट्रीय मुहाज़ के चेयरमैन बशीर खान कुरैशी, सनान कुरैशी व इलाही बख्श आदि नेताओं के विरुद्ध इमरान खान की सरकार द्वारा राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में कड़ी कार्रवाई की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इमरान खान सरकार उक्त नेताओं के विरुद्ध अपमानजनक नारेबाज़ी, बगावत, आतंकवाद व आपराधिक साज़िश की धाराओं तहत मामले दर्ज कर रही है। आतंकवाद विरोधी एक्ट अधीन दर्ज मामलों में इन नेताओं पर यह भी आरोप लगाया गया है कि उनके द्वारा देश, सरकार व संस्थाओं के विरुद्ध बगावत भड़काने की कोशिश की गई है। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। दूसरी ओर जीवे सिंध राष्ट्रीय मुहाज़ के उपचेयरमैन इलाही बख्श ने कहा है कि रैली में हज़ारों लोग शामिल हुए, जिनमें कुछ समाज विरोधी तत्व भी शामिल थे, जिन्होंने पाकिस्तान के विरुद्ध नारेबाज़ी की।
अलग सिंधू देश की मांग को लेकर निकाला मार्च
जानकारी मिली है कि पाकिस्तान के सिंधी भाईचारे ने अलग सिंधू देश की मांग को लेकर कराची में मार्च निकाला। अपनी मांग के समर्थन में पाक के विभिन्न शहरों से सिंधी नागरिकों ने गुलशन-ए-हदीद से कराची के प्रैस क्लब तक यह मार्च किया। इस दौरान हज़ारों लोगों ने अपने हाथों में सिंधू देश के प्रतीक लाल झंडे लेकर इस स्वतंत्र देश के समर्थन के लिए नारेबाज़ी की।