दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब
नई दिल्ली, 20 नवंबर - राजधानी दिल्ली में आज हवा प्रदूषण का स्तर 269 रहा जोकि बहुत खराब दर्जे में आता है। दिल्ली में प्रदूषण को लेकर बीते दिन को एक तरफ संसद में चर्चा हुई और राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने भी इस पर चिंता अभिव्यक्त की। उन्होंने कहा कि ऐसे हालातों पर भविष्य की चिंता होती है।
#दिल्ली
# हवा
# गुणवत्ता
#बेहद खराब