कंपनी बाग में बारासिंघा घुसने पर फैली दहशत
अमृतसर, 20 नवम्बर - (गगनदीप शर्मा) - कंपनी बाग में आज प्रांतकाल बारासिंघा घुसने पर दहशत फैल गई। इस बात की भनक जब बाग में सैर कर रहे लोगों के कानों में पड़ी तो वे घर लौटना शुरू हो गए। पुलिस कंट्रोल रूम के जरिए एसपीसीएस अशोक जोशी और वन विभाग को इस बाबत सूचित किया गया। जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद बारासिंघा को काबू कर लिया गया। बारासिंघा ने कंपनी बाग से बाहर निकलने की काफी कोशिश की परन्तु वह ग्रिलो में फंसने से चोटिल हो गया। यही नहीं उसके पीछे अवारा कुत्ते भी लग गए थे। बताया जा रहा है कि कुल 3 बारासिंघा थे। उनमें से दो अर्बन हॉट में रह गए जबकि यह वहां से निकलकर कंपनी बाग में घुस गया।
#कंपनी बाग
# बारासिंघा
#घुसने
#फैली
# दहशत