कपूरथला में मिले तीन बम नुमा सैल
ढिल्लवां, 20 नवंबर - (सडाना, सुखीजा) - जिला कपूरथला में पड़ते गांव रायपुर राईया मंड से एक किसान द्वारा खोदकर लाई गई मिट्टी में से तीन बम नुमा सैल प्राप्त हुए हैं। मौके पर पहुंचे एसएचओ परमजीत सिंह थाना ढिल्लवां ने इनको कब्ज़े में ले लिया है। इस संबंधी माहिरों की जानकारी ली जा रही है।
#कपूरथला
#बम नुमा
#सैल