मुकेश अंबानी की कंपनी आरआईएल ने रचा इतिहास

नई दिल्ली, 20 नवम्बर (एजेंसी): एशिया के सबसे अमीर शख्य मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड (आरआईएल) ने बंधवार को एक बार फिर नया इतिहास रचा है। मंगलवार को 9.5 लाख करोड़ का बाज़ार पूंजीकरण छूने वाली पहली भारतीय कंपनी बनने के बाद बुधवार को यह ब्रिटिश पेट्रोलियम  (वीपी)को पछाड़कर दुनिया की तेल उत्पादन करने वाली टॉप 6 कंपनियों में शुमार हो गई है। मंगलवार को कारोबाद बंद होने के बाद मुकेश अंबानी की तेल कंपनी की कुल वैल्यू 138 अरब डॉलर (9.66 लाख करोड़ रुपये) रही, जबकि ब्रिटिश पैट्रोलियम की कुल वैल्यू 132 अरब डॉलर (9.24 लाख करोड़ रुपये ) है। इस वर्ष रिलायंस के शेयर में तीन गुना तक की बढ़ौतरी हुई है।