आस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल ने करतारपुर गलियारा खोलने पर की पाकिस्तान की प्रशंसा

अमृतसर, 20 नवम्बर (सुरिन्द्र कोछड़) : पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में पाकिस्तान व आस्ट्रेलिया ने आर्थिक व्यापार व निवेश सहित कमजोर संबंधों बारे विचार-विमर्श के लिए चौथी कमजोर बैठक की। इस बैठक में जहां राजनीतिक सलाह मशवरे किए गए, वहीं आस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल ने करतारपुर गलियारा खोलने व अफगान शांति में पाकिस्तान की अहम् भूमिका की सराहना की। दोनों प्रतिनिधिमंडलों ने महत्त्वपूर्ण आलमी व क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किए। आस्ट्रेलिया के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई वहां के उप-राज्यसचिव रिचर्ड मोडे ने की।