विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने 754 रनों से जीता मैच, सभी विरोधी बल्लेबाज 0 पर आउट

मुंबई, 21 नवम्बर (एजैंसी) : मुंबई में चल रहे हैरिस शील्ड टूर्नामेंट में एक टीम ने सारी हदें पार कर दीं। एक मैच में चिल्ड्रन वैल्फेयर स्कूल की टीम महज 7 रन पर ऑल आउट हो गई। गजब की बात तो ये है कि इस टीम का एक भी बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाया। टीम के सभी बल्लेबाज जीरो पर आउट हुए। टीम के जो 7 रन बने वो अतिरिक्त थे। इस मैच में चिल्ड्रन वैल्फेयर स्कूल की टीम बुरी तरह हारी। विपक्षी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल की टीम 754 रनों के बड़े अंतर से मैच जीत गई। विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल के तेज गेंदबाज आलोक पाल ने 3 ओवर में 3 रन देकर 6 विकेट लिए वहीं कप्तान वरोद राजे ने 2 विकेट झटके। चिल्ड्रन वैल्फेयर स्कूल के दो बल्लेबाज रन आउट हुए। पहले विवेकानंद स्कूल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39 ओवरों में 761 रन ठोके थे।