एनजीटी की टीम ने हिमाचल की 3 फैक्टरियों का पानी ब्यास में डालने का मामला पकड़ा
जालन्धर, 21 नवम्बर (शिव शर्मा) : एनजीटी (नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) की एक टीम ने तलवाड़ा के निकट हिमाचल प्रदेश वाले हिस्से संसारपुर टैरस के इलाके में तीन फैक्टरियों का पानी सीधा सवां खड्ड के रास्ते ब्यास दरिया में जाने का मामला पकड़ा है। टीम ने डाले जा रहे पानी के सैंपल लिए है व इस मामले में एनजीटी की टीम कार्रवाई के लिए जल्द ही हिमाचल प्रदेश को इस बारे लिखने जा रही है। एनजीटी के चेयरमैन पूर्व जस्टिस जसबीर सिंह की अगुवाई में इस टीम ने जानकारी मिलने पर कार्रवाई की है। इस टीम में पूर्व महासचिव सुबोध अग्रवाल, पंजाब प्रदूषण रोकथाम बोर्ड के पूर्व सदस्य बाबू राम, जालन्धर कार्यालय के सीनियर एसई इंजी. हरबीर सिंह, एक्सीयन इंजी. एस.एस. मठारू शामिल हैं। टीम को इस की सूचना मिली थी कि ब्यास दरिया से तलवाड़ा के साथ ही हिमाचल प्रदेश के क्षेत्र में पड़ती संसारपुर टैरस की फैक्टरियों से बिना साफ किया पानी ब्यास दरिया में डाला जा रहा था। टीम ने इस मामले में अचानक जांच करके मामले को पकड़ लिया। तीन फैक्टरियों का पानी पाईप के द्वारा सवां खड्ड में डाला जा रहा था जोकि सीधा ब्यास दरिया को प्रदूषित कर रहा था।