महाराष्ट्र में सरकार के गठन पर अंतिम निर्णय शीघ्र : राउत 

नई दिल्ली, 21 नवम्बर (भाषा) : शिवसेना नेता संजय राउत ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिसम्बर से पहले महाराष्ट्र में एक स्थायी सरकार बनेगी और इस पर अंतिम निर्णय एक या दो दिन में हो जाएगा। राउत ने कहा कि वह राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से आज मिलेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के गठन के तौर तरीकों पर आगे चर्चा करने के लिए तीनों पार्टियों के बीच मुंबई में दूसरे चरण की बैठक होगी।  उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच इस सप्ताह बैठक की कोई योजना नहीं है। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादक राकांपा-कांग्रेस के साथ बातचीत करने के लिए मुख्य नेता के रूप में उभरे हैं। राउत ने कहा, ‘कल की बैठक साझा न्यूनतम कार्यक्रम पर थी और दोनों पार्टियों (राकांपा-कांग्रेस) ने कहा कि बातचीत अच्छी रही। एक या दो दिन में तीनों पार्टियां एक आम सहमति पर पहुचेंगी और शिवसेना के नेतृत्व में दिसम्बर से पहले महाराष्ट्र को एक स्थायी सरकार मिलेगी।’