जयपुर के डा. बजरंग सोनी को मिलेगा पंकस का आजीवन उपलब्धि सम्मान

जालन्धर, 22 नवम्बर (अ.स.): अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता-प्राप्त हिन्दी-सेवी साहित्यिक संस्था पंजाब कला साहित्य अकादमी (पंकस अकादमी) रजि., जालन्धर की ओर से 23वां वार्षिक अकादमी अवार्ड वितरण समारोह 24 नवम्बर, 2019 को लायन्स क्लब के सौजन्य से, लायन्स क्लब भवन में सम्पन्न होगा। गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में यह समारोह बाबा नानक प्रकाश पर्व को समर्पित होगा। समारोह में आशीर्वाद देने हेतु गुरुद्वारा श्री रामपुर खेड़ा साहिब गढ़दीवाला के संत बाबा सेवा सिंह जी स्वयं तशरीफ-फरमा होंगे।
संस्था के निदेशक डा. जगदीप सिंह एवं डा. रमेश कम्बोज के अनुसार  इस वर्ष का आजीवन उपलब्धि सम्मान यानि लाईफ टाईम अचीवमैंट अवार्ड जयपुर के साहित्यकार एवं ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के संरक्षक डा. बजरंग लाल सोनी को दिया जा रहा है। पंकस अकादमी को सामाजिक धरातल पर विस्तार प्रदान करते हुए इस वर्ष कुछ नये अवार्ड/सम्मान भी घोषित किये जा रहे हैं। पहली बार स्थापित कृषि कर्मण अवार्ड पर्यावरणविद स. दर्शन सिंह रुदाल एवं मलविन्दर कौर रुदाल को दिया जा रहा है। पहली बार स्थापित हास्य-व्यंग्य चेतना अवार्ड हिमाचल प्रदेश के प्रख्यात व्यंग्य-लेखक श्री गुरमीत बेदी और कला-श्री अवार्ड अर्शदीप सिंह और राखी सिंह को दिया जा रहा है।
प्रतिष्ठाजनक पंकस अकादमी विद्या वाचस्पति एवं भारत गौरव उपाधि सम्मान डा. चितरंजन मित्तल और डा. अनिल पाण्डेय को, विद्या वाचस्पति डा. इन्दु शर्मा और श्रीमती वीणा विज को, लघुकथा श्रेष्ठि सम्मान हिन्दी लघुकथा-आधारित पत्रिका ‘दृष्टि’ के सम्पादक श्री अशोक जैन को, मानव सेवा रत्न सम्मान भूतपूर्व अध्यक्ष आई.एम.ए. डा. मुकेश गुप्ता और अपाहिज आश्रम के श्री तरसेम कपूर को दिया जाएगा। 
पंकस अकादमी के प्रतिष्ठाजनक अकादमी अवार्ड गुरुग्राम के श्री उदय शंकर पंत, अम्बाला के श्री विकेश निझावन, भोपाल की श्रीमती अंजना छलोत्रे, ज़ी मीडिया शिमला के प्रभारी श्री मोहित प्रेम शर्मा, श्री विजय पुरी, कुंवर राजीव, पंचकूला के श्री लाजपत राय गर्ग और जयपुर के श्री चेतन चौहान को दिया जाएगा। आधी दुनिया पंकस अकादमी अवार्ड शैल-सूत्र नैनीताल की सम्पादक आशा शैली और साहित्य साधना सम्मान आकाशवाणी जालन्धर के श्री सोहन कुमार को दिया जाएगा। शिरोमणि पत्रकारिता अवार्ड दिव्य हिमाचल नई दिल्ली के ब्यूरो प्रमुख श्री सुशील राजेश और जनता संसार के सम्पादक श्री जतिन्द्र मोहन विग, सुर-संगीत प्रतिभा सम्मान श्री अरुण कपूर (स्वर्गीय) के नाम और तबला-वादक उस्ताद जनाब काले राम जी को, प्रतिष्ठाजनक शिक्षा रत्न सम्मान श्रीमती अमन ब्रोका/श्री सुधीर ब्रोका एवं श्रीमती नीलम सलवान/श्री एस.के. सलवान को, सहकार शिरोमणि सम्मान दिल्ली के श्री संतोष शर्मा को, काव्य रत्न सम्मान श्रीमती अमिता सागर, स. बलविन्दर सिंह मन्नी स्मृति सम्मान श्री सोनू त्रेहन एवं जन-सेवा सम्मान डा. मधुरिमा करवल और श्री पुष्प बाली को दिया जाएगा।

#उपलब्धि