महाराष्ट्र मामलाः सुप्रीम कोर्ट ने कल तक के लिए फैसला सुरक्षित रखा

नई दिल्ली, 25 नवंबर -सुप्रीम कोर्ट से फडणवीस सरकार को राहत मिली है. अदालत अब इस मामले में कल सुबह 10.30 बजे फैसला सुनाएगी. सोमवार को करीब 2 घंटे इस मामले में अदालत में तीखी बहस छिड़ी जिसके बाद अदालत ने इस कल फैसले सुनाने का आदेश दिया है. बता दें कि एक तरफ एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना की ओर से मांग की जा रही थी कि 24 घंटे के अंदर फ्लोर टेस्ट किया जाए.आप को बतादे महाराष्‍ट्र  में देवेंद्र फडणवीस  को सीएम और एनसीपी के अजित पवार को डिप्‍टी सीएम पद की शपथ दिलाने के राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी  के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट  में आज 10.30 बजे सुनवाई शुरू हुई. दो घंटे तक सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाने के लिए मंगलवार सुबह 10.30 बजे का वक्‍त तय कर दिया है. इससे पहले राज्‍यपाल की चिट्ठी, अजित पवार का जवाब पेश किया गया. साथ ही कांग्रेस, शिवसेना व एनसीपी (शरद पवार धड़ा) ने कई मुद्दों पर सवाल खड़े किए. उन्‍होंने जल्‍द से जल्‍द फ्लोर टेस्‍ट  की मांग दोहराई.