जंग-ए-आज़ादी यादगार में खुला वेरका का बूथ

जालन्धर, 3 दिसम्बर (जसपाल सिंह) : करतारपुर स्थित जंग-ए-आज़ादी यादगार में मिल्कफैड पंजाब द्वारा वेरका का बूथ खोला गया, जिसका उद्घाटन सभ्याचारक मामले विभाग के प्रमुख सचिव विकास प्रताप और जंग-ए-आज़ादी यादगार फाऊंडेशन की प्रबंधकीय कमेटी के प्रधान डा. बरजिन्दर सिंह हमदर्द द्वारा किया गया। उदघाटनी रस्म के बाद विकास प्रताप ने कहा कि जंग-ए-आज़ादी यादगार को दर्शकों और पर्यटकों की आकर्षण का केन्द्र बनाए रखने के लिए यहां सभ्याचारक और साहित्यिक गतिविधियां और तेज़ की जानी चाहिए। डा. बरजिन्दर सिंह हमदर्द ने कहा कि मिल्कफैड द्वारा यादगार में वेरका का बूथ खोलना बहुत ही बढ़िया प्रयास है और इससे पर्यटकों को काफी लाभ होगा और उनकी शुद्ध व स्तरीय खाने-पीने संबंधी ज़रूरतें पूरी हो सकेंगी। इस मौके पर लवली ग्रुप के चेयरमैन रमेश मित्तल, यादगार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय बुबलानी, प्रबंधकीय कमेटी के उप-प्रधान सतनाम सिंह माणक और सचिव डा. लखविंदर सिंह जौहल भी मौजूद थे।