मॉरीशस के प्रधानमंत्री पत्नी सहित पहुंचे बगलामुखी मंदिर, करवाया अनुष्ठान 


गगल, 4 दिसम्बर (रोहित सैनी) : मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ बुधवार को परिवार समेत हिमाचल पहुंचे और कांगड़ा के बनखंडी स्थित मां बगलामुखी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। उन्होंने शत्रु बाधा निवारण, देश रक्षा और राजनीतिक विजय के लिए तीन यज्ञ किए। पुजारियों ने बताया दो माह पूर्व उनकी पत्नी यहां आई थी व विशेष पूजा कर मन्नत मांगी थी, जो पूरी हो गई। इसके बाद पीएम प्रविंद जुगनाथ भी खुद को यहां आने से नहीं रोक पाए, जोकि बुधवार सुबह 9 बजे से पहुंचे। शत्रुनाशिनी देवी मां बगलामुखी मंदिर पहुंच कर मॉरीशस के पीएम प्रविंद जुगनाथ ने करीब दो घंटे मंदिर में बिताए और अपनी पत्नी के साथ पूजा में व्यस्त रहे। अभी हाल ही में दो महीने पहले ही 22 सितम्बर को बगलामुखी मंदिर में मॉरीशस के प्रधानमंत्री की पत्नी कोबिता जुगनाथ ने शीश नवाया था। उन्होंने ही आम चुनावों में अपने पति प्रविंद जुगनाथ की जीत के लिए राजनीतिक अनुष्ठान करवाया था जोकि मॉरीशस के पुन: प्रधानमंत्री बनने पर अपनी पत्नी के साथ मां बगलामुखी का धन्यवाद करने पहुंचे हैं, जोकि कांगड़ा के गगल स्थित एयरपोर्ट पर पहुंचने पर उनका प्रशासन की तरफ  से उपायुक्त राकेश प्रजापति और एसपी विमुक्त रंजन ने स्वागत किया। गगल एयरपोर्ट से उनका शिव मंदिर बैजनाथ जाने का कार्यक्रम था, लेकिन वह बनखंडी चले गए।