बैंक से 12 लाख की नकदी चोरी कर फरार हुए चोर

भोगपुर, 05 दिसंबर - (कुलदीप सिंह पाबला) - जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग के पास स्थित गांव कंधाला गुरू में बीती रात चार अज्ञात चोरों द्वारा 'द जालंधर सेंट्रल को-आपरेटिव बैंक' कंधाला गुरू में सेंधमारी कर लगभग 12 लाख 25 हजार रुपए चोरी कर लेने की जानकारी मिली है। को-आपरेटिव बैंक के मैनेजर सुखदेव राज ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि वह 3 दिसंबर की शाम लगभग 5 बजे बैंक के साथी मुलाजिमों के साथ 12 लाख 25 हजार रुपए की नगदी सेफ हाऊस में रखकर बैंक बंद करने के उपरांत अपने घर चला गया। आज प्रातःकाल लगभग 9.30 बजे बैंक में तैनात गार्ड सुखवीर सिंह ने उसे फोन पर जानकारी देते बताया कि बैंक के बाहर मैन गेट के साथ अलमारी की ग्रिल टूटीं हुई हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने पर पता चला कि बैंक में घुसकर चोरी करने वाले व्यक्तियों की संख्या चार थी। चोरों ने बहुत ही योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया। पुलिस चौंकी पचरंगा के इंचार्ज सुखजीत सिंह बैंस ने बैंक मैनेजर सुखदेव राज की सूचना के बाद मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।