भारत व अमरीका की टीमें अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी कप के सैमीफाइनल में

बठिंडा, 5 दिसम्बर (कंवलजीत सिंह सिद्धू/ जगवंत बांसल): पंजाब सरकार, खेल विभाग द्वारा श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पूर्व को समर्पित करवाए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी कप के चौथे दिन भारत और अमरीका की टीमों ने जीत दर्ज करके सैमीफाईनल में प्रवेश कर लिया है। आज यहां बहुमंतवी खेल स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी कप के मुकाबलों का उदघाटन मुख्य मेहमान द्वारा शामिल हुए जिलाधीश श्री बी. श्रीनिवासन ने खिलाड़ियों के साथ जान-पहचान करने उपरांत शांति के प्रतीक रंग बिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़ कर किया। अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी कप के लीग मैचों की लड़ी तहत पहला मैच यू.एस.ए. और कीनीया की टीमों में खेला गया। जिस मैच दौरान यू.एस.ए. की टीम ने कीनीया की टीम को 50-31 अंकों के अंतर से हराकर सैमीफाईनल में जगह बनाई। यू.एस.ए. द्वारा धावी सन्नी कंधालां जट्टां ने नॉन स्टाप 10 कबड्डी और दुल्ला फिरोजपुर ने 8 कबड्डी डालकर 7 अंक हासिल किए। जबकि यू.एस.ए. के कप्तान जसकरन जस्सा ने 5, दलजीत जीता ने 3, गुरमन मली और बलविन्द्र बिला ने 2-2 जफ्फे कीनीया के रेडरों को लगाए। अमरीका के धावी दुला फिरोजपुर, जे.पी. और हरकीरत को कीनीया के जाफी ब्रेन ने 2, केविन और रुबेन ने 1-1 जफ्फा लगाते समय दर्शकों ने भी पुरी खुशी मनाई। कीनीया द्वारा सिमोन ने 15 कबड्डी पर 12 अंक और मोसिस ने 10 कबड्डी पर 8 अंक लेकर शानदार खेल का प्रदर्शन किया। दूसरे मैच में भारत की टीम ने आस्ट्रेलिया की टीम 48-34 अंकों के अंतर से जीत दर्ज कर सैमीफाईनल में अपनी जगह बनाने के साथ पूल ए में पहला स्थान हासिल कर लिया। भारत द्वारा धावी नवजोत जोता ने 13 कबड्डी में 11, जगमोहन संधू ने 10 कबड्डी में 7 और कमल नवां गांव ने 10 कबड्डी में 9 अंक प्राप्त करके अच्छी खेल का प्रदर्शन किया। भारत के जाफी अर्श चोहला साहिब ने 4, रणजोध जोधा और आसू झनेर ने 3-3, सरना डगोरोमाना और कप्तान यादविन्द्र यादा ने 2-2 जफ्फे लगाकर आस्ट्रेलिया के रेडरों को भागने का कोई मौका नहीं दिया। आस्टे्रलिया द्वारा धावी गगनदीप सिंह ने 10 कबड्डी में 9 और जाफी जसवीर सिंह जस्सा ने 4 जफ्फे लगाकर सरवोत्तम प्रदर्शन किया। इस अवसर पर खेल विभाग के वधीक चीफ सैक्ट्री संजय कुमार, डायरैक्टर खेल विभाग पंजाब एस.के. पोपली, डिप्टी डायरैक्टर खेल विभाग करतार सिंह, डायरैक्टर टूर्नामैंट और उप प्रधान कबड्डी एसोसिएशन तेजिन्द्र सिंह मिडूखेडा, वधीक डिप्टी कमिशनर जनरल सुखप्रीत सिंह सिद्धू, एस.डी.एम. बठिंडा अमरिन्द्र सिंह टिवाणा ने मैचों का आन्नद उठाया।
 

#सैमीफाइनल