स्पीकर के चुनाव से कनाडा संसद का अधिवेशन शुरू

उटावा, 6 दिसम्बर (सतपाल सिंह जौहल): कनाडा की नई गठित हुई संसद का भारी सत्र गत वीरवार को आरंभ हो गया जिसमें सबसे पहले हाऊस आफ कामन्ज़ (लोकसभा) के स्पीकर का चुनाव किया गया। लिबरल पार्टी के दो, कंज़रवेटिव पार्टी के दो व न्यू डैमोक्रेटिक पार्टी के एक सांसद द्वारा स्पीकर के पद का चुनाव लड़ा गया जिनमें से लिबरल ऐंथनी रोटा सफल रहे। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो व विरोधी पक्ष के नेता एंड्रयू शीयर रस्मी तौर पर रोटा को सदन में स्पीकर की कुर्सी तक छोड़ कर आए। उपरांत सैनेट में गवर्नर जनरल जूली पेइट ने प्रधानमंत्री ट्रूडो के कार्यालय द्वारा सरकार की नीतिओं तहत तैयार किए गए 8 सफों के भाषण (थ्रोन स्पीच) को 28 मिनटों में पढ़ा। थ्रोन स्पीच को राष्ट्रपति के भाषण के रूप में आसान समझा जा सकता है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा पर्यावरण की सम्भाल करने, धनाडों का टैक्स बढ़ाकर मध्य वर्ग को राहत देने, आदिवासी आबादी से साझ बढ़ाने व कनाडा को मज़बूत करने के लिए पहल के आधार पर काम करेगी। यह भी कि देश को दरपेश समस्याएं हल करने के लिए सरकार द्वारा पार्टी स्तर से ऊपर उठकर काम करने को पहले दी जाएगी।