भारतीय करतारपुर यात्री टर्मिनल की बिजली रही दो घंटे गुल

* सात बजे के पहुंचे यात्री हुए परेशान
बटाला, 6 दिसम्बर (काहलों) : पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब जी के दर्शनों के लिए जाने के लिए भारत के डेरा बाबा नानक में स्थित यात्री टर्मिनल की बिजली दो घंटे बंद रही, जिससे सात बजे से पहले के पहुंचे यात्रियों को 10 बजे तक इंतजार करना पड़ा। यात्रियों का कहना था कि हमारे तड़के जाने का मुख्य उद्देश्य गुरुद्वारा साहिब में 9 बजे होने वाली अरदास में शामिल होना होता है, परंतु अधिकारियों को बार-बार कहने पर भी उन्होंने कोई अन्य व्यवस्था नहीं की और बिजली आने पर ही इमीग्रेशन करने के बाद ही उनको जाने दिया गया। सुबह 7 बजे से लेकर 10 बजे तक यात्री काफी संख्या में इकट्ठा हो गए और बारी आते भी 11 बजे गए ।