सुखदीप कौर हांगकांग जेल विभाग में पहली अमृतधारी महिला अधिकारी बनी

हांगकांग, 7 दिसम्बर (जंग बहादर सिंह): हांगकांग जेल विभाग में सुखदीप कौर को बतौर असिस्टैंट अधिकारी नियुक्त किया गया। हांगकांग के इतिहास में यह पहली बार है कि जब किसी पंजाबी महिला की हांगकांग जेल विभाग में नियुक्ति की गई है। 24 वर्षीय सुखदीप कौर अमृतधारी है तथा सिर पर दस्तार सजाती है। पंजाब के तरनतारन ज़िले के गांव भुच्चर खुर्द से संबंधित सुखदीप कौर लगभग 14 वर्षों से हांगकांग रह रही है तथा उसकी तैनाती हांगकांग की लो-वू स्थित महिलाओं की जेल में की गई है। सुखदीप कौर का कहना है कि अपनी विलक्षण दस्तारधारी दिख के कारण वह विशेष आकर्षण का केन्द्र व सत्कार की पात्र बनी रही। 23 सप्ताह की ट्रेनिंग दौरान उसकी धार्मिक भावनाओं का सत्कार करते विभाग द्वारा उसको दस्तार सहित ककार धारण करने की इजाज़त दी गई तथा उसके लिए विशेष तौर पर अलग खाने का प्रबंध भी किया गया।