बल्लेबाजों ने अपना काम किया, गेंदबाजी में अनुशासन की कमी : पोलार्ड

 हैदराबाद, 7 दिसम्बर (भाषा) : वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने भारत के खिलाफ पहले टी-20 मैच में हार के बाद अपने बल्लेबाजों की तारीफ की लेकिन कहा कि गेंदबाजी में अनुशासन का अभाव था । वेस्टइंडीज ने पांच विकेट पर 207 रन का स्कोर बनाया लेकिन भारत ने 18.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। पोलार्ड ने मैच के बाद कहा, ‘हमने बल्लेबाजी अच्छी की। हमने 200 से अधिक रन बनाये । ऐसा अक्सर नहीं होता। गेंदबाजी में हालांकि अनुशासन का अभाव साफ दिखा।’ उन्होंने कहा, ‘हमने 23 रन अतिरिक्त दिये जिनमें 14 या 15 वाइड गेंदें थी यानी अतिरिक्त गेंदे भी दे डाली। भारत जैसी टीम को इतने फालतू रन और गेंद देने का खामियाजा तो भुगतना पड़ेगा।’उन्होंने कहा, ‘आप हर स्थिति में नकारात्मकता ढूंढ सकते हैं लेकिन जीवन सकारात्मकता का नाम है। आगे बढकर सुधार करना जरूरी है। मैं बल्लेबाजों की तारीफ करना चाहता हूं जिन्होंने रणनीति पर बखूबी अमल किया।’ ओस के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि ओस की भूमिका अहम थी।