राष्ट्रीय झंडा दिवस : जल, थल व हवाई सेना के पूर्व प्रमुखों द्वारा चंडीगढ़ वार मैमोरियल में श्रद्धांजलि अर्पित

चंडीगढ़, 7 दिसम्बर (अ.स.): राष्ट्रीय झंडा दिवस पर मिलट्री लिटरेचर फैस्टीवल (एम.एल.एफ.)-2019 का समय बांधते, जल, थल व हवाई सेना के पूर्व प्रमुखों ने शनिवार को चंडीगढ़ वार मैमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। देश की सुरक्षा व अखंडता की रक्षा करते हुए शहादत का जाम पीने वाले बहादुर सैनिकों की महान कुर्बानियों को सम्मान देने के लिए पूर्व सेवा प्रमुख जनरल वी.पी. मलिक (सेवानिवृत्त) व एयर चीफ मार्शल बी.एस. धनोआ (सेवानिवृत्त) व एडमिरल सुनील लांबा (सेवानिवृत्त) ने श्रद्धा के फूल अर्पित किए। इस अवसर पर पंजाब पुलिस द्वारा गार्ड आफ ऑनर दिया गया जबकि पुलिस जवानों ने पाइपर बैंड की प्रस्तुति भी दी गई। इसके बाद पंजाब व हरियाणा डायरैक्टोरेट के एन.सी.सी. कैडेट्स व स्थानीय शहर के स्कूली बच्चों के साथ हर वर्ग के लोग शहीदों को श्रद्धांजलि देने की रस्म में शामिल हुए। श्रद्धांजलि की रस्म के बाद पूर्व सेना प्रमुखों ने पंजाब के मुख्यमंत्री के ३वरिष्ठ सलाहकार लैफ्टीनैंट जनरल टी.एस. शेरगिल (सेवानिवृत्त) के साथ, ब्रेवहारटस मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया तथा नशों से दूर रहने का संदेश देने वाली इस रैली में भाग लेने वालों की प्रशंसा की।