विशाल बढ़त के साथ आस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड पर कसा शिकंजा

पर्थ, 14 दिसम्बर (वार्ता) : तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (52 रन पर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद जो बर्न्स (53) और पहली पारी के शतकधारी मार्नस लाबुशेन (50) के अर्धशतकों से ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दिन रात्रि टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को अपनी बढ़त 417 पहुंचाकर मैच अपने शिकंजे में ले लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 416 रन बनाये थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम पांच विकेट 109 रन से आगे खेलते हुए 166 रन पर सिमट गयी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड से फॉलोआन नहीं कराया और दूसरी पारी में खेलने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 250 रन की बढ़त हासिल हुई और उसने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट खोकर 167 रन बना लिए हैं। उसके पास 417 रन की विशाल बढ़त हो गयी है। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बर्न्स ने 123 गेंदों पर 53 रन में छह चौके लगाए जबकि पहली पारी में 143 रन बनाने वाले लाबुशेन ने 81 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 50 रन बनाये। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 29 रन के अंतराल में पांच विकेट गंवा दिए। ओपनर डेविड वार्नर 19, स्टीवन स्मिथ 16, ट्रेविस हैड पांच और कप्तान टिम पेन खाता खोले बिना आउट हुए। स्टंप्स पर मैथ्यू वेड आठ और पैट कमिंस एक रन बनाकर क्रीज पर थे। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने 63 रन पर चार विकेट और नील वेगनर ने 40 रन पर दो विकेट लिए। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम पांच विकेट 109 रन से आगे खेलते हुए 166 रन पर सिमट गयी। रॉस टेलर ने 66 रन से आगे खेलते हुए 134 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 80 रन बनाये। कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 21 गेंदों में 23 रन बनाये।