जीएसटी वैबसाइट 5 दिन से बंद, करोड़ों का रिफंड फंसा

जालन्धर, 20 जनवरी (शिव शर्मा) : पिछले 5 दिनों से केन्द्र की जीएसटी वैबसाइट बंद होने के कारण आनलाइन काम ठप्प हो गया है जिस कारण इस सिस्टम में करोड़ों रुपए के रिफंड के आवेदन फंस गए हैं। जीएसटी पंजाब का आनलाइन काम बंद हो गया है। जीएसटी के स्टाफ ने वैबसाइट को ठीक करने के लिए चंडीगढ़ कार्यालय पहुंच की थी परंतु कार्यालय का कहना था कि यह दिल्ली से ही खराब पड़ा है। पंजाब जीएसटी का आनलाइन करीब 5 लाख डीलरों का रिकार्ड मौजूद है। वैबसाइट के बंद होने के कारण आनलाइन जो काम इस समय पंजाब जीएसटी में ठप्प पड़े हैं, उनमें डीलरों के नए आवेदनों की रजिस्ट्रेशन करनी भी शामिल है जबकि इसमें कई कम्पनियों के नामाें का फेरबदल करने के अलावा रिफंड के आवेदन भी शामिल हैं। पंजाब का जीएसटी भी अब अपने तौर पर वैबसाइट को ठीक नहीं कर सकता क्योंकि यह केन्द्र की वैबसाइट है। पहले वैट लागू होते समय सरवर पटियाला कार्यालय से खराब होने पर ठीक कर लिया जाता था। कर मामलों के माहिर पुनीत ओबराय के साथ सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वैबसाइट के बंद होने से लोगों की परेशानी लगातार बढ़ रही है।