गदराना के जंगल में व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी

डमटाल, 30 जनवरी - (राकेश कुमार) - जिला कांगड़ा के पुलिस थाना इंदौरा के तहत पड़ती पंचायत गदराना के जंगल में आज एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। सूत्रों के अनुसार, गुरुवार दोपहर बाद करीब एक बजे गद्दी समुदाय के एक व्यक्ति ने पंचायत गदराना के गांव कनैट के समीप जंगल में एक शव देखा, जिसके बाद पुलिस थाना इंदौरा को सूचित किया गया, जिस पर पुलिस थाना की टीम वार्ड सदस्य सुरेश को अपने साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट चुकी है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

#गदराना
#जंगल
#व्यक्ति
# शव
#मिलने
# सनसनी