तकनीकी खराबी के कारण रूपनगर के गांव में उतरा सेना का हेलीकॉप्टर
रूपनगर,13 फरवरी - (सतनाम सिंह सत्ती) - रूपनगर के थाना सिंह अधीन कुराली के नजदीकी गांव बन्न माजरा में आज प्रातःकाल हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने की खबर मिली है। जिसके बाद हेलीकॉप्टर को मौके पर उतार लिया गया। पता चला है कि हेलीकॉप्टर सेना का था जब पायलट को खराबी का पता चला, तो तुरंत इसे सुरक्षित उतार लिया गया। फिलहाल नुक्सान की सूचना नहीं है।
#तकनीकी खराबी
#रूपनगर
# गांव
# उतरा
#सेना
#हेलीकॉप्टर