लाहौर की दियाल सिंह फोरम द्वारा नरसंहार ननकाना साहिब की याद में सैमीनार कल

अमृतसर, 20 फरवरी (सुरिन्द्र कोछड़) : श्री ननकाना साहिब के खुनी नरसंहार की याद में 22 फरवरी को लाहौर की निसबत रोड स्थित लाहौर स्थित दियाल सिंह रिसर्च और कल्चरल फोरम (डी.एस. आर.सी. एफ.) में सैमीनार का आयोजन किया जा रहा है। फोर्म के चेयरमैन अहसान नदीम गोराया ने ‘अजीत’ से यह जानकारी सांझी करते हुए बताया कि नरसंहार श्री ननकाना साहिब सिखी तारीख में एक अहम मोड़ की हैसियत रखता है। जब सिखों ने गुरुद्वारा जन्म अस्थान को महंतों से आज़ाद करवाने की लहर चलाई तो अंग्रेजी सरकार की संरक्षण प्राप्त महंत नरायण दास ने गुरुद्वारा साहिब में मौजूद 130 सिख श्रद्धालुओं का अपने पालतु किराए के गुंडों से कत्ल करवा दिया। इस खुनी दिन को याद करने के लिए 22 फरवरी को सैमीनार का आयोजन किया जा रहा है।