ओवैसी की सभा में युवती ने लगाए पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे

बेंगलुरू, 20 फरवरी (इंट) : सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ बेंगलुरू में हुए एक कार्यक्रम में एक युवती ने मंच से ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे लगाए। जिस कार्यक्रम में ये नारे लगे, उसमें मंच पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी मौजूद थे। हालांकि उन्होंने युवती के कदम की आलोचना की और कहा कि हम यहां भारत के लिए आए हैं। युवती पर आईपीसी की धारा 124ए के तहत राजद्रोह का मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस युवती से पूछताछ की है। पूछताछ के बाद युवती को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। युवती जिसका पहचान ‘अमूल्य’ के तौर पर की गई है, उसने लोगों से ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे लगाने की अपील की। ऐसा उसने ‘सेव कॉन्स्टीट्यूशन’ के बैनर तले कार्यक्रम कर रहे आयोजकों की ओर से संबोधन के लिए बुलाए जाने के बाद किया। जब युवती ने ऐसा किया, उससे कुछ देर पहले ही असदुद्दीन ओवैसी मंच से उतरकर वापिस जा रहे थे। युवती के ऐसे नारे लगाते ही ओवैसी वापिस मंच की ओर गए और उन्होंने और कार्यक्रम के आयोजकों ने युवती के हाथ से माइक छीनने की कोशिश की। इस बीच दोनों पक्षों के बीच माइक को लेकर खींचतान हुई, जिसके बाद पुलिस भी मंच पर पहुंच गई। हालांकि तब तक आयोजकों ने युवती के हाथ से माइक ले लिया। कई बार ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे लगाने के बाद वह अपनी बात शुरू करने जा रही थी, लेकिन उसका विरोध होने के बाद वह तुरंत ‘हिंदुस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे भी लगाए। इसके बाद ओवैसी ने सभा को संबोधित किया और कहा कि वह युवती से सहमति नहीं रखते हैं। सांसद ने कहा, ‘न ही मैं और न ही मेरी पार्टी का इस युवती के साथ कोई संबंध है। हम इसकी आलोचना करते हैं।’