गुरू घरों के पैसे से सुखबीर अपनी निजी इमारतें बना रहा - भाई रणजीत सिंह
संगरूर, 23 फरवरी - (दमनजीत सिंह) - भाई रणजीत सिंह ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल गुरू घरों के पैसे से अपनी इमारतें बना रहा है। उन्होंने कहा कि सुखबीर सिंह बादल पागलों का प्रधान है। भाई रणजीत सिंह ने मोहाली में स्थित गुरुद्वारा अम्ब साहिब की बेची जमीन का जिक्र करते कहा कि शिरोमणि कमेटी के पूर्व प्रधान अवतार सिंह मक्कड़ ने उस समय सुखबीर के चहेते को मॉल बनाने के लिए बेची थी।