बठिंडा शहर में दवाओं की होम डिलीवरी शुरू

बठिंडा, 25 मार्च - (अमृतपाल सिंह वलाण) - बठिंडा शहर में दवाओं की होम डिलीवरी शुरू हो गई है। यही नहीं, जरूरतमंद लोगों तक जरूरत के अनुसार दवाएं पहुंचाने के लिए सिविल प्रशासन ने पुलिस विभाग के साथ मिलकर योजना बनाई है। इस संबंधी जिला प्रशासन ने दो मोबाइल नंबर जारी किये हैं, जहां प्रातःकाल 8 से रात 8 बजे तक लोग अपनी दवा की मांग नोट करवा सकते हैं और अपनी डॉक्टर की पर्ची व्हाट्सप्प कर सकते हैं। यह जानकारी जिले के डिप्टी कमिश्नर बी श्री निवासन ने देते बताया कि शहरवासी मोबाइल नंबर 98780-01451 या 98142-82850 पर कॉल करके अपनी दवा नोट करवा सकते हैं।