कर्फ्यू के उल्लंघन पर पर्चा करने की बजाए बेइज्ज़त करना गलत : अरोड़ा

चंडीगढ़, 25 मार्च (सुरजीत सिंह सत्ती): पंजाब में कर्फ्यू दौरान प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में पाबंदी की उल्लंघना करने की खबरें प्राप्त हो रही हैं तथा साथ ही इन उल्लंघनों पर वीडियो क्लिप बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी की जा रही हैं। गत दिनों कर्फ्यू की उल्लंघना कारण पुलिस द्वारा कुछ व्यक्तियों की डंडा परेड करने तथा उनके हाथों में विभिन्न इतराज़योग्य लिखने वाले पोस्टर पकड़ा कर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। इसे गलत बताते पंजाब तथा हरियाणा हाईकोर्ट के वकील हरीचंद अरोड़ा ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह व डी.जी.पी. को पत्र लिखकर पुलिस को सख्ती के साथ-साथ तहज़ीब का पाठ पढ़ाने बारे निवेदन किया है।