अल्बर्टा में कोरोना वायरस के मरीज़ों की संख्या 419 हुई 

कैलगरी, 26 मार्च (जसजीत सिंह धामी) : अलबर्टा के प्रीमियर जेसन कैनी ने घोषणा की है कि अलबर्टा सरकार के नियमों का पालन न करने पर पहली बार 1 लाख डालर तक जुर्माना व यदि कोई लगातार लापरवाही करता है तो उसको 5 लाख डालर तक जुर्माना हो सकता है। उन्होंने कहा कि एक दिन का जुर्माना 100 डालर से बढ़ाकर 1000 डालर तक भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अलबर्टा में कानून लागू करने वाली एजैंसियों को सार्वजनिक स्वास्थ्य के आदेश लागू करने तथा जुर्माने जारी करने का पूरा अधिकार दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की मुख्य मैडीकल अधिकारी डीना हिंसा ने बताया कि अलबर्टा में कोविड-19 के 61 नए केस सामने आए हैं जिनसे अलबर्टा में 419 केसों की गिनती हो चुकी है। उन्होंने बताया कि कैलगरी ज़ोन में 250 केस, एडमिंटन ज़ोन में 100 केस, केन्द्रीय ज़ोन में 35 केस, उत्तर ज़ोन में 23 केस, दक्षिणी ज़ोन में 10 केस तथा अज्ञात जगह से 1 व्यक्ति पाया गया है।