महामारी के प्रकोप के कारण अमृतसर जेल से रिहा किये 289 कैदी

अमृतसर, 30 मार्च - (सुरिन्दरपाल सिंह वरपाल) - कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते राज्य की जेलों में कैदियों को कम करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार अमृतसर केंद्रीय जेल से 289 कैदियों को रिहा किया गया है। इस बारे जानकारी देते सुपरडैंट जेल श्री अर्शदीप सिंह गिल ने बताया कि माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित की उच्च स्तरीय कमेटी की ओर से सभी मापदण्डों और प्रक्रिया को ग्रहण करने के बाद यह फैसला किया गया था, जिसके तहत दोषी कैदियों को छह हफ्तों की पैरोल और हवालाती कैदियों को छह हफ्तों की अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया है। उन्होंने बताया कि डिप्टी कमिशनर स. शिव दुलार सिंह ढिल्लों द्वारा लगाए गए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट स. पीपीएस गोराया और अन्य अधिकारियों द्वारा यह छुट्टी दी गई। जिसमें 28 मार्च को 67 कैदी, 29 मार्च को 123 कैदी और आज 99 कैदियों को पैरोल दी गई है। उन्होंने बताया कि अबतक हम 289 कैदियों को छोड़ चुके हैं।